السلام علیکم

दोस्तों मुल्क़ के तमाम मुस्लिम ग़रीब जरूरतमंद बच्चो को दीन के साथ-साथ स्कूली तालीम हासिल करवाने के लिए अपने घर के आसपास से ही शुरुआत कर के शिक्षा के चिरागों को रौशन करे!

اطلب العلم ولو كان بالصين
अल्लाह के नबी(सल्ल)ने फ़रमाया:- इल्म हासिल करो अगर चाहे चीन ही जाना पड़े                                              


एक ग़रीब मैकेनिक बाप की बेटी कॉलेज पढ़ना चाहती है !!!!

एक ग़रीब मैकेनिक बाप की बेटी कॉलेज पढ़ना चाहती है !!!! मुस्लिम मददगाह

शासकीय कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए फीस की है ज़रूरत!!

आज एडमिशन की है अन्तिमतिथी!!!!

भोपाल मुफ़लिसी निर्धनता के साए में बसर होने वाले परिवार कि एक बच्ची शासकीय कॉलेज में दाख़िला लेना चाहती है आज एडमिशन फॉर्म भरने का है आखरी दिन लेकिन एक ग़रीब बाप की बेटी के पास 18 सौ 50 रुपये नही है की वो कॉलेज की एडमिशन फीस भर सके। हमदर्द दोस्तो से मुस्लिम मददगाह दिली दरख्वास्त करता है की एक जरूरतमंद बहन का कॉलेज में दाख़िला करवाने में मदद करें।। भोपाल बरखेड़ी निवासी एक बीमार ग़रीब मैकेनिक बाप की दिनभर की मज़दूरी से घर के 7 सदस्यों के पेट का गुज़ारा करना भी मुश्किल है ऐसे तंग हालातों के बीच घर कि बेटी ने स्कूली तालीम तो पूरी करली है आगे वो और पढ़ना चाहती है और आज शासकीय कॉलेज में एडमिशन फॉर्म भरने का आख़री दिन है लेकिन मुफ़लिसी की कैद में इस छात्रा के पास एडमिशन फीस भरने के लिए 1850 रुपये तक नही। दोस्तो जो माल तालीम पर ख़र्च होता है वो सबसे अफ़ज़ल माल है जो ज़ाया नही जाता है। गुज़ारिश इल्तेज़ा महरबानी कर इस जरूरतमंद अल्लाह की बन्दी का कॉलेज में दाख़िला करवाने में मदद करें!! मदद करने वाले हमदर्द मुस्लिम मददगाह के इन नम्बरो पर राफ़ता क़ायम करें: 7771851163






Comments



( अगली खबर ).