السلام علیکم

माशाअल्लाह अगर आप मुल्क़-ए-हिन्दुस्तां में डॉक्टर हो तो भारतीय ग़रीब जरूरतमंद बीमार मुस्लिमों को आप के हुनर की सख़्त ज़रूरत है. महरबानी इलाज़गाह में मेम्बरशिप लेकर बीमारों के लिए राहत का ज़रिया बने!!

मदद लेने के लिए यहां क्लिक करे!


मदद करने के लिए यहां क्लिक करे!

बुरहानपुर


कुल आबादी:दो लाख दस हज़ार आठसो इन्कियांवे&मुस्लिम आबादी: पचास हज़ार तीनसो अठारह

इकरा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा विशाल महिला जांच एवं मुफ्त दवाई वितरण कैंप का हुआ आयोजन
बुरहानपुर

इकरा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा विशाल महिला जांच एवं मुफ्त दवाई वितरण कैंप का हुआ आयोजन

बुरहानपुर आज शहर के आजाद नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल में इकरा एजुकेशन एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा मुफ्त महिला जांच एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया, इस आयोजन में शहर की लगभग 700 महिलाओं की जांच की गई एवं दवाई वितरण किया गया। सोसायटी के रियाज फारूक खोकर ने बताया कि सोसाइटी प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी निशुल्क जांच एवं दवाई वितरण कैंप का आयोजन किया गया था सोसाइटी गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाता रहा है जिससे इन तबके के लोगों को भी अच्छे किस्म की दवाइयां मिल सके इस अवसर पर सोसायटी के शेख लुकमान, शेख राशिद,रियाज फारूक खोकर, इकराम कुरैशी, शेख मुश्ताक,मोहम्मद एजाज, नदीम खान, मोहम्मद इमरान, अब्दुल करीम, मोहम्मद एजाज, एवं समस्त सोसायटी कार्यकर्ता उपस्थित थे।






Comments