السلام علیکم

माशाअल्लाह अगर आप मुल्क़-ए-हिन्दुस्तां में डॉक्टर हो तो भारतीय ग़रीब जरूरतमंद बीमार मुस्लिमों को आप के हुनर की सख़्त ज़रूरत है. महरबानी इलाज़गाह में मेम्बरशिप लेकर बीमारों के लिए राहत का ज़रिया बने!!

मदद लेने के लिए यहां क्लिक करे!


मदद करने के लिए यहां क्लिक करे!

भोपाल


कुल आबादी:उनतीस लाख &मुस्लिम आबादी: छः लाख बयालिस हज़ार छः सो चालीस

मुस्लिम रक्त कैंसर से पीड़ित गर्भवती की मदद के लिए आगे आए टीआई जितेंद्र पाठक !!!
भोपाल

मुस्लिम रक्त कैंसर से पीड़ित गर्भवती की मदद के लिए आगे आए टीआई जितेंद्र पाठक !!!

अनम इब्राहिम

मुस्लिम मददगाह की ख़बर का असर फिर हुआ एक ख़ाकीधारी पर!!

2 दिन पहले एक जरूरतमंद ग़रीब गर्भवती कैंसर पीड़ित नेहा खान की मदद के लिए मुस्लिम मददगाह ने समाचार साझा किया था जिस समाचार को शहर के कई दरियादिलों ने पड़ा भी था परन्तु एक बेसहारा मज़बूर ब्लड कैंसर से पीड़ित गर्भवती महिला की मदद के लिए एक बार फिर टीआई जितेंद्र पाठक का दिल पिघल गया और जीतेन्द्र पाठक ने मुस्लिम मददगाह से राफ़ता क़ायम कर पीड़ित महिला की मदद के लिए पहल की। ज्ञात हो जितेंद्र पाठक ने पूर्व में भी 4 मुस्लिम बच्चियों के स्कूली अखराजात को उठाकर 
हमदर्दी की मिसाल क़ायम की थी। 


जितेंद्र पाठक एक टीआई होने के बावज़ूद बाहर से जितने सख्त है उतने ही अंदर से नरम है ग़रीब जरूरतमंद बीमार और मज़लूम की पीड़ा को देख जितेंद्र फ़फ़क जाते हैं ऐसे रहम दिल मददग़ार शख्स की शख़्सियत को अनम इब्राहिम सलाम करता है। मौक़ा परस्ती के इस दौर में जहां लोग अपनो को मुसीबत में देख किनारा कर लेते हैं ऐसे दौर में किसी दूसरे के दर्द को देख पिघल जाने वाला शख्स इंसानी हुलिए में किसी फ़रिश्ते से कम नही हो सकता बहरहाल टीआई जितेंद्र पाठक कैंसर हॉस्पिटल पहुंच गर्भवती ब्लड कैंसर पीड़ित नेहा खान के परिजनों से मुलाक़ात की और इलाज के अखराजात पूरे करने का वादा भी किया जितेंद्र की ईश्वर से ये प्रातना है कि कैंसर पीड़ित नेहा खान और उसकी कोख़ में पल रहे बच्चे की जान हर मर्ज़ से मेहफ़ूज़ रहे!!! 

 

 






Comments

Danish rayeen2018-04-20 09:51:39

Bhai aise hi log chahiye