हिन्दुस्तान की कुल 5417 मस्जिदों का पंजीयन हो चूका हे
सबसे पवित्र स्थल, काबा, को पूरी तरह से घेरने वाली एक मस्जिद है। यह सउदी अरब के मक्का शहर में स्थित है और दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है।..
मस्जिद-ए-नबवी का निर्माण पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु ने सन् 622 अथवा 623 में करवाया था। मूल मस्जिद आयत आकार का था।
मुगल शासक शाहजहाँ ने 1644 और 1656 के बीच इस मस्जिद का निर्माण करवाया था........
बीमापल्ली मस्जिद बीमा अम्मा ने त्रिवेन्द्रम(केरेला) में नागमनी नादर द्वारा तोहफे में दी गई ज़मीन पर बनाई थी|....
मोती मस्जिद का तामीरी काम सन 1860 में भोपाल राज्य की रानी सिकंदर बेगम ने कराया |
भोपाल की ढाई सीढ़ी मस्जिद को देश की सबसे छोटी और भोपाल की सबसे पहली मस्जिद होने का दर्जा हासिल है।
इस मस्जिद का निर्माण मोहम्मद शाह ने शुरू किया था लेकिन 1840 ई. में उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ने इसे पूरा करवाया।
ताज-उल-मस्जिद एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है।इस मस्जिद को “अल्लाह का गुम्बद” भी कहा जाता है।..
बात: हाजी अली की दरगाह वरली की खाड़ी में स्थित है। मुख्य सड़क से लगभग ४०० मीटर की दूरी पर यह दरगाह एक छोटे से टापू पर बनायी गयी है।
मुगल शासक शाहजहाँ ने 1644 और 1656 के बीच इस मस्जिद का निर्माण करवाया था........
माशाअल्लाह अगर आप हिंदुस्तानी मुस्लिम वक़ील हैं और भारतीय बेगुनाह बेक़सूर कमज़ोर जरूरतमंद मुसलमानों के मामलो की फिसबिलिल्लाह पैरविह करना चाहते हैं मुस्लिम मददग़ाह में मौज़ूद क़ानूनी मददग़ाह के ख़ेमे में मेम्बरशिप लेकर ख़िदमत के ज़रिए इंसाफ की तलाश करती इंसानियत की भी वक़ालत करे!
कुल आबादी:उनतीस लाख &मुस्लिम आबादी: छः लाख बयालिस हज़ार छः सो चालीस
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيم
!!!!मियां बीवी में प्यार और मोहब्बत और यक़ीन एक दूसरे के हक़ अदा करने से पैदा होता है!!!!!
السَّـــــــلاَمُ عَلَيــْــكُم وَرَحْمَةُ اللهِ وَبَرَكـَـاتُه
अनम इब्राहिम
एअल्लाह के बन्दे बन्दियों के लिए निक़ाह एक फूल के पौधे की तरह है जिसकी शाख़ों और पत्तियों में भी इज्ज़त की महक़ छुपी होती है मियां बीवी में निकाह उनके आपसी प्यार और मोहब्बत में छुपा हुआ है मतलब यह है कि मियां बीवी का रिश्ता दो रिश्तों में मिलकर बना है यह रिश्ता निरा हाकिम और प्रजा का रिश्ता नहीं जो जबरदस्ती करें जैसे ज़ालिम हाकिम अपनी रियाया पर हुकूमत करते हैं और रियाया मजबूरन उनके हुकमो को मानती है लेकिन उसको इस में कोई दिलचस्पी नहीं होती और वह उससे छुटकारे के मौकों के इंतजार में भी रहती है। जबकि शौहर की हुकूमत अपनी रजामंदी, अपने इरादे और मोहब्बत की वजह से तस्लीम की जाती है। मियां बीवी में इताअते ऐसी होती है जैसे पीर व उस्ताद अपने मुरीदों व शागिर्दों पर अंबिया अलैहिअस्लाम अपनी उम्मत पर और खुलफ़ाए राशि दीन अपने महकूमीन पर हुक्मरानी फरमाते हैं। और महकूमीन भी दिल व जान से दुनिया व आख़िरत की भलाई समझकर इताअत करते हैं और दिल से वाजिब इताअत मानते हैं। क्योंकि मियां बीवी में एक रिश्ता भी है यानि महबूबियत का एक दूसरे से प्यार का। एक दूसरे के महबूब है प्यारे हैं इसलिए अगरचे शौहर हाकिम और बीवी महकूक है लेकिन आपस में महबूबियत का ताल्लुक भी है। जैसे कोई आदिल हाकिम अपने किसी महकूम हो ऐसा शख्स अपनी माशूक महकूमा के साथ कैसा बर्ताव करेगा और कैसे हकीमाना रुआब रखेगा और कैसा बर्ताव करेगा वैसा ही बरताव यहां होना चाहिए और जिस तरह माशूका महकूमा जो अपने हाकिम आशिक कि इताअत और मोहब्बत दोनों का इजहार करेगी और दिल से इताअत करेगी ना कि मजबूरन ठीक इसी तरह यहां भी होना चाहिए। अगर मर्द कभी किसी वजह से शक्ति करें और नसीहत करे तो औरत अपनी इस्लाह सुधार के लिए ही समझे ना कि दुश्मनी और जुल्म। और अगर किसी वक्त औरत जवाब दें और लौट-पौट करें तो मर्द इसे उसका नाज़ और नखरा ही समझे ना कि दुश्मनी यानी मियां बीवी में निबाह की सूरतों का राज इन दो लफ़्ज़ों में छुपा हुआ है प्यार और मोहब्बत।
एक औरत के लिए जहां में उसके वाल्दैन के घर से रुखसती लेने के बाद सारा जहां उस का शोहर है और मर्द के लिए उसकी माँ के बाद क़ायनात का सबसे यक़ीनी रिश्ता उसकी बीवी है तो फिर भला दो हमसफ़र हमराह हमदम हमक़दम हमराज़ हमरुह हमसाया हमखुशी हमग़म एक दूसरे से खफ़ा कैसे रह सकते हैं इसलिए मियां बीवी एक दूसरे को ख़फ़ा करने से बचे और अपने इर्दगिर्द घर की दीवारों खिड़की दरवाज़े की किरचिंयों को मोहब्बत की चादर के टुकड़ों से भर दें कि कहीं से भी तक़रार के दाख़िल होने की गुंजाईश न रहे
Comments
Page views : 2540