हिन्दुस्तान की कुल 5417 मस्जिदों का पंजीयन हो चूका हे
सबसे पवित्र स्थल, काबा, को पूरी तरह से घेरने वाली एक मस्जिद है। यह सउदी अरब के मक्का शहर में स्थित है और दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है।..
मस्जिद-ए-नबवी का निर्माण पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु ने सन् 622 अथवा 623 में करवाया था। मूल मस्जिद आयत आकार का था।
मुगल शासक शाहजहाँ ने 1644 और 1656 के बीच इस मस्जिद का निर्माण करवाया था........
बीमापल्ली मस्जिद बीमा अम्मा ने त्रिवेन्द्रम(केरेला) में नागमनी नादर द्वारा तोहफे में दी गई ज़मीन पर बनाई थी|....
मोती मस्जिद का तामीरी काम सन 1860 में भोपाल राज्य की रानी सिकंदर बेगम ने कराया |
भोपाल की ढाई सीढ़ी मस्जिद को देश की सबसे छोटी और भोपाल की सबसे पहली मस्जिद होने का दर्जा हासिल है।
इस मस्जिद का निर्माण मोहम्मद शाह ने शुरू किया था लेकिन 1840 ई. में उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ने इसे पूरा करवाया।
ताज-उल-मस्जिद एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है।इस मस्जिद को “अल्लाह का गुम्बद” भी कहा जाता है।..
बात: हाजी अली की दरगाह वरली की खाड़ी में स्थित है। मुख्य सड़क से लगभग ४०० मीटर की दूरी पर यह दरगाह एक छोटे से टापू पर बनायी गयी है।
मुगल शासक शाहजहाँ ने 1644 और 1656 के बीच इस मस्जिद का निर्माण करवाया था........
मुस्लिम मददगाह में मौज़ूद ख़िदमतगारो के ख़ैमे में अपने NGO संस्थान संगठन समितियों व सियासी ओहदों को शामिल करने के लिए मुफ़्त मेम्बरशिप हासिल कर के मुल्क़ व क़ौम के लिए राहत के रहबर बने!!
ऑल इंडिया मंसूरी समाज का अजमेर में जिला स्तरीय कार्यकारिणी गठन
ऑल इंडिया मंसूरी समाज जिला अजमेर की संगोष्ठी का आयोजन के जी प्लाजा होटल, वैशाली नगर में किया गया जिसमें राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद यूनुस मंसूरी की अध्यक्षता में जिला अजमेर कार्यकारिणी का गठन व विस्तार किया गया। हाजी युनूस मंसूरी गौरी ने तिलावत ए कुरआन से संगोष्ठी का आग़ाज़ किया। हाजी जहुरूद्दिन मंसूरी कि सरपरस्ती और डॉक्टर फख़रूद्दीन मंसूरी संभाग प्रभारी के संचालन के साथ संगोष्ठी में मंसूरी समाज के उत्थान के बात रखी गई। अब्दुल रशीद मंसूरी जिलाध्यक्ष व सलामुद्दीन मंसूरी जिला महासचिव ने समाज को शिक्षा व रोजगार से जोड़ने के लिए अजमेर में छात्रावास व सामूहिक भवन की बात रखी। रियाज अहमद मंसूरी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंव निजाम मंसूरी जिला उपाध्यक्ष ने बालिका शिक्षा का महत्व बताते हुए बालिका शिक्षा से मंसूरी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प याद दिलाया। राष्ट्रीय महासचिव यूनुस मंसूरी ने समाज के इतिहास, वर्तमान व भविष्य को ध्यान में रखकर किस तरह से विकसित और समृद्ध समाज का निर्माण किया जाए पर अपने वक्तव्य दिए, साथ साथ ही अल्पसंख्यक व समाज को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी भी बताई। जिला स्तरीय संगोष्ठी में ब्यावर, किशनगढ़ सरवाड़, जवजा, जेठाना, नसीराबाद, केकड़ी, अराई, रूपनगढ़, पिसांगन, सहित सभी तहसीलों से मंसूरी समाज के अध्यक्ष व नुमाइन्दे मौजूद रहे। सचिव हाजी शेर मोहम्मद मंसूरी ने सभी मंसूरीयो से 15 अप्रैल को होने वाले 'परवाज़ ए बुलंदी' राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। सचिव मोहम्मद इशाक मंसूरी, उपाध्यक्ष निज़ाम मंसूरी, प्रचार मंत्री अब्दुल अज़ीज़ मंसूरी ने तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया। जिला स्तरीय संगोष्ठी में ऑल इंडिया मंसूरी समाज अजमेर कार्यकारिणी ने मंसूरी समाज के सभी पधारे हुए लोगों का दस्तारबंदी और गुलपोसी के साथ स्वागत किया गया| जिला स्तरीय कार्यकारणी में रफिक मंसूरी, जाकिर मंसूरी मंन्दसौर, महबूब मंसूरी किशनगढ़, जमील मंसूरी ब्यावर, जाकिर मंसूरी सरवाड़, हाजी जमाल मंसूरी जेठाना, युसूफ मंसूरी, पेंटर नाथू मंसूरी, साबुद्दीन मंसूरी, हिसामुद्दीन मंसूरी अब्दुल वहाब मंसूरी शब्बीर मंसूरी शकूर मंसूरी, सलाम मंसूरी, शफी मंसूरी,साबिर मंसूरी,सुलेमान मंसूरी, रफीक मंसूरी आदी सभी मौजूद रहे।
Comments
sajjad akhtar khan mansuri (chanderh) ton borawar makrana Rajasthan.2018-03-18 03:02:41
nice step
sajjad akhtar khan mansuri (chanderh) ton borawar makrana Rajasthan.2018-03-18 03:01:45
nice step
Page views : 726