السلام علیکم

मदरसे मज़हब-ए-ईस्लाम के वो कारख़ाने है जिस में अल्लाह के हुक्म और नबी (सल्ल)के तरीकों का इल्म क़ुरआन और हदीस की रौशनी में तलबाओं के दिलो में उतरता है। तमाम मदरसों को अल्लाह आप जैसे ईमान वालो की मदद व नुसरत से ही चलाता है। जरूरतमंद मदरसे मदद लेने के लिए और जरूरतमंद मदरसो की मदद करने के लिए राफ़ता क़ायम करे!!!

मदरसों के पंजीयन/मदद लेने के लिए क्लिक करें


मदरसों की मदद करने के लिए क्लिक करे







आष्टा


एमपी मदरसा बोर्ड में 'फर्जी' मदरसे सरकार को लगा रहे हैं करोड़ों का चूना!!!
आष्टा

एमपी मदरसा बोर्ड में 'फर्जी' मदरसे सरकार को लगा रहे हैं करोड़ों का चूना!!!

अनम इब्राहिम 

भोपाल! मध्य प्रदेश के फर्जी मदरसों ने सूबे की सरकार को अब तक करोड़ों का चूना लगाया है। इस बात का खुलासा खुद मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के आकड़े से भी लगाया जा सकता है जहां सरकार की दी हुई ग्रांड वसूलने के लिए कागज़ो पर मदरसे जिंदा हैं ये हाल पूरे प्रदेश के अलावा खुद राजधानी के मदरसो में देखा जा सकता है जिनके नाम तो बोर्ड की सूची में शामिल है लेकिन मदरसो के पतो पर रेकी की जाए तो एक धूल से सना बोर्ड बन्द तालो के दरवाज़ों के ऊपर  नज़र आता है और मदरसो में पड़ने वाले बच्चो के दूर से दूर तक नामो निशां कहीं से कहीं तक नज़र नही आते। बताया जा रहा है कि, राज्य के मदरसा बोर्ड में संचालित फर्जी मदरसे हर साल करोड़ो रुपये की चपत सरकार को लगा रहे है। इन मदरसों ने बोर्ड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो करा लिए हैं लेकिन ये मदरसे सिर्फ कागज़ो पर ही चल रहे हैं और मदरसो के नाम पर करोड़ों के घोटाले किये जा रहे हैं।

दरअसल, प्रदेश के मदरसा बोर्ड के फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब बोर्ड में मुस्लिम मददगाह ने आरटीआई लगा प्रदेश भर में संचालित हो रहे मदरसो की जानकारी मांगी  जिस जानकारी में बोर्ड ने ग़ुमराह करते हुए अपूर्ण जानकारी दी। बोर्ड के अध्यक्ष ने कुछ सालों पहले एक एफएम चेनल पर मदरसो का आंकड़ा 6 हज़ार से ज़्यादा का बताया  था लेकिन हक़ीक़त कुछ और ही है जो बोर्ड के द्वारा सत्यापित आकड़ो में दर्शाई गई है, लगातार मदरसो के नाम पर दलाल सरकार को चुना लगा माल बटौर रहे है।

किस तरह मिल बांट कर खाई जा रही है मदरसो के नाम पर मिलने वाली राशि??? क्या है मदरसा बोर्ड का पूरा गोलमाल?? पढ़िए मुस्लिम मददगाह के अगले ख़ुलासे में बहुत जल्द..






Comments



( अगली ख़बर ).