मुस्लिम बस्तियां


मेरठ

मुस्लिमों ने हाईवे पर मौज़ूद इबादतगाह को राश्ते से हटाकर किया बाजू में!!!
मेरठ

मुस्लिमों ने हाईवे पर मौज़ूद इबादतगाह को राश्ते से हटाकर किया बाजू में!!!

राहगीरों की राह हुई आसान जब मुस्लिमों ने मस्ज़िद को सड़क से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया!!!!!

मुस्लिम मददगाह मज़हब रास्तो के रोड़ा बनना नही रास्तों पर सोहलियत बिखेरना सिखाता है इसका अच्छा ख़ासा उधारण उप्र के मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में भी देखने को मिला जहां मुस्लिम समाज ने जनहित में सकारात्मक पहल की सुरवात की है। हाईवे-58 के चौड़ीकरण में काफी समय से बाधक बनी खड़ौली मस्जिद को प्रबंधकों ने ही हटाना शुरू कर दिया है। पहले प्रबंधकों ने मस्जिद के अंदर के हिस्से को तोड़ा और शनिवार को बाहरी दीवार भी गिरा दी। मेरठ से मुजफ्फरनगर तक हाईवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है, लेकिन हाईवे के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों के कारण चौड़ीकरण का काम काफी समय से अटका हुआ है। जब शासन की फटकार के बाद जागे जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की तो प्रशासन को सबसे बड़ी दिक्कत खड़ौली मस्जिद नज़र आ रही थी। जहां कई बार टीम धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए भी गई, लेकिन भारी विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। पिछले दिनों चली बैठकों के बाद मस्जिद प्रबंधक मुआवजा मिलने पर भवन को हटाने के लिए राजी हो गए। प्रशासन ने भी एनएचएआइ से तत्काल मुआवजे का निर्धारण कराया और 12 लाख 80 हजार, 600 रुपये का चेक तैयार करा दिया। मुआवजा निर्धारित होते ही प्रबंधक भी मस्जिद के भवन को हटाने के लिए राजी हो गए और शनिवार को बाहरी दीवार को भी तोड़ दिया गया। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि मस्जिद को हटाने का काम शुरू हो गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व मुजफ्फरनगर में भी हाईवे निर्माण में बाधक बनी मस्जिद को प्रशासन से वार्ता के बाद मुस्लिम समाज ने हटा दिया था। यहां का मुक़ामी नज़रिया मशवरे में ये तय हुआ था कि शासन जो रक़म मुआवजें की शक़्ल में देगा उससे नई मस्ज़िद को दूसरे स्थान पर बना लिया जाएगा

 






Comments



( अगली ख़बर ).