मुस्लिम बस्तियां


उत्तर प्रदेश-अन्य

फ़िरको का फ़साद: यूपी में देवबंद-बरेलवी के दरमियां छिड़ी जंग में एक मुसलमान की गई जान और हुए दर्ज़नो ज़ख़्मी!!!
उत्तर प्रदेश-अन्य

फ़िरको का फ़साद: यूपी में देवबंद-बरेलवी के दरमियां छिड़ी जंग में एक मुसलमान की गई जान और हुए दर्ज़नो ज़ख़्मी!!!


 

यूपी में बरेलवी और देवबंदी मुसलमानों के एक दूसरे को किया रक्तरंजित!!!
 

वतन -ए-हिंदुस्तान; अब मुस्लिम कौम को गैरो का नहीं ख़तरा आपस में ही एक दूसरे को मौत की नींद सुला देंगे !
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश दिल दुखाने वाली बुरी खबर सामने आई है कि यहां मुसलमानों में आपसी मसलकी जँग छिड़ गई है जिस कारण विवाद बढ़ता चला गया जिसके चलते एक मासूम मुस्लिम बच्चे की मौत भी हो गई और कई मुस्लिमो ने फिरको के चलते एक दूसरे को बुरी तरह घायल भी कर दिया हैं।

कुशीनगर जिले के नौतनहर्रदो के टोला खैरटिया में नमाज पढ़ने के दौरान देवबंदी व बरेलवी मुसलमानों के बीच मारपीट हुई थी मारपीट में चोट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

गांव में तनाव कायम है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि विवाद में शामिल दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मासूम के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बावत कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है।

बताते हैं कि तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गांव में शुक्रवार को जुम्मा का नमाज पढऩे के बाद बरेलवी मत के लोग सलाम पढऩे की रस्म अदा कर रहे थे। इस पर देवबंदी मत के लोगों ने आपत्ति जताई। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और तीखी झड़प हुई। पुलिस को खबर मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामला शांत करा दिया।

शनिवार को नमाज पढऩे के दौरान कल का विवाद तूल पकड़ लिया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, दोनों तरफ से जमकर लाठियां चटकीं। इसमें दोनों तरफ से इकबालए इरशाद, लतीफ, साबिर, लड्डन, इमरान, शहनवाज सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

मारपीट में घायल महिला नूरहसीना पत्नी इजहार का आरोप है कि मारपीट में परिजन को बचाने गई तो गोद में मौजूद एक माह के बच्चे की चोट लगने से मौत हो गई। उधर स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ नितेश प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार मौके पर कैंप कर रहे हैं!


अफ़सोस की इतनी मुसीबतों में मुब्तिला मुस्लिम खुद के ज़ाहिरी मसले सुलझाने की जगह फिरको क नाम पर अपने ही भाई की जान ले रहा है






Comments



( अगली ख़बर ).