السلام علیکم


अल्लाह का ज़ाफ़ता है क़ानून है वो हर एक ज़रूरतमंद ज़िन्दगियों के लिए अपने नेक बन्दों को राहत परोसने का ज़रिया बनाता है! यारो मोहताज़गी में बसर ईमान वालो की दम तोड़ती ज़िन्दगियों को सहारा देकर दिली सुकून हासिल करें!

अगर आप ज़रूरतमन्द है तो मदद लेने के लिए क्लिक करे


गरीब ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए यहां क्लिक करे

अशोकनगर


कुल आबादी:इक्कियासी हज़ार आठ्सो अट्ठाइस&मुस्लिम आबादी: तीन हज़ार नो सो चवालीस

कौसर जहां के निक़ाह के इंतेज़ामो के ख़र्चे उठाने सामने आ गए मददगार!!!
अशोकनगर

कौसर जहां के निक़ाह के इंतेज़ामो के ख़र्चे उठाने सामने आ गए मददगार!!!

अनम इब्राहिम

मुस्लिम मददगाह के दरख़ास्तनामे का हुआ फिर!! असर .....

मध्यप्रदेश अशोक नगर:चन्देरी के एक कच्चे मकान में ग़रीब मज़दूर बाप के 6बच्चे मुफलिसी में ज़िन्दगी बसर कर रहे थे एक बेबस बाप ने अपनी मासूम बेटी की बालिग़ उम्र को देख उसका  निक़ाह तो तय कर दिया था उसके  बाद अपने जीवन पर बिछे  निर्धनता के साये को देख  एक  बाप की फिकरों में बेइंतेहा बढ़ोतरी की बाढ़ आ गई थी तब एक मुफ़लिस बाप ने मुस्लिम मददगाह से राफ़ता कायम किया जिसकी फ़रियाद को मुस्लिम मददगाह ने समाचार के ज़रिए साझा किया और मददगारो तक पहुंचाया  और उसके बाद अल्लाह की अज़्बाबी मदद की शक़्ल में  चन्द रहम दिल मदद के लिए आगे आ गए भोपाल के निज़ामुद्दीन से एक हमदर्द अल्लाह के बन्दे ने पहल की तो वहीं इंदौर के बॉम्बे मार्किट से एक खिदमतगार ने भी ज़रूरतमन्द परिवार से राफ़ता क़ायम कर मदद परोसी तो वहीं सहयता समाचार के किस्से का असर अशोक नगर कलेक्टर पर भी हुआ और उन्होंने भी गऱीब बाप की डोली उठाने में शासकीय ख़ज़ाने से सहयता राशि मुहैय्या करवा कौसर जहां का जहान बसाने में बेहतरीन किरदार निभाया सभी मददगारो का मुस्लिम मददगाह दिल से शुक्रगुज़ार है अल्लाह हम सब को एक दूसरे की मदद के लिए आगे करे






Comments



( अगली खबर ).