बातें बर्बादी से बचाने वाली

इबरत-ए-ज़िन्दगी

!    बातें  बर्बादी से बचाने वाली  !

जिस पर नसीहत असर ना करे वह जान ले कि उसका दिल ईमान से खाली है

(हज़रत अबू बकर सिद्दीक रज़ी.)

• दोस्त हजार भी कम है दुश्मन एक भी ज्यादा !!

(नसरुद्दीन तूसी)

 • इंसान अक्ल से पहचाना जाता है शक्ल से नहीं !!

(अलबेरुनी )

• जिंदगी की सबसे बेहतरीन दौलत किताब है !!

(मिल्टन)

• बेवकूफ जब तक खामोश रहता है वह अक्लमंदों में शुमार होता है

• जो शख्स हराम रोजी खाता है उसका तमाम जिस्म गुनाह में पड़ जाता है

• जो दौलतमंद है वह सबसे ज़्यादा मोहताज हैं

• अपबे ज़ख्म उसे ना दिखाओ जिसके  पास मरहम ना हो

• भरोसा बहुत नाजुक शीशा है जो एक बार टूट जाए तो फिर जुड़ नही सकता

• दुनिया का सबसे प्यारा लफ्ज़ माँ है

दुआओ का तलबगार अनम इब्राहिम ......






Comments



( अगली खबर ).