हिन्दुस्तान की कुल 5417 मस्जिदों का पंजीयन हो चूका हे
सबसे पवित्र स्थल, काबा, को पूरी तरह से घेरने वाली एक मस्जिद है। यह सउदी अरब के मक्का शहर में स्थित है और दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है।..
मस्जिद-ए-नबवी का निर्माण पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु ने सन् 622 अथवा 623 में करवाया था। मूल मस्जिद आयत आकार का था।
मुगल शासक शाहजहाँ ने 1644 और 1656 के बीच इस मस्जिद का निर्माण करवाया था........
बीमापल्ली मस्जिद बीमा अम्मा ने त्रिवेन्द्रम(केरेला) में नागमनी नादर द्वारा तोहफे में दी गई ज़मीन पर बनाई थी|....
मोती मस्जिद का तामीरी काम सन 1860 में भोपाल राज्य की रानी सिकंदर बेगम ने कराया |
भोपाल की ढाई सीढ़ी मस्जिद को देश की सबसे छोटी और भोपाल की सबसे पहली मस्जिद होने का दर्जा हासिल है।
इस मस्जिद का निर्माण मोहम्मद शाह ने शुरू किया था लेकिन 1840 ई. में उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ने इसे पूरा करवाया।
ताज-उल-मस्जिद एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है।इस मस्जिद को “अल्लाह का गुम्बद” भी कहा जाता है।..
बात: हाजी अली की दरगाह वरली की खाड़ी में स्थित है। मुख्य सड़क से लगभग ४०० मीटर की दूरी पर यह दरगाह एक छोटे से टापू पर बनायी गयी है।
मुगल शासक शाहजहाँ ने 1644 और 1656 के बीच इस मस्जिद का निर्माण करवाया था........
कुल आबादी:उनतीस लाख &मुस्लिम आबादी: छः लाख बयालिस हज़ार छः सो चालीस
मुस्लिम बच्चियों की मदद के लिए आगे आया ख़ाकीधारी!!!
टीआई जितेंद्र् पाठक के जज़्बे को मुस्लिम मददगाह का सलाम!!!!!
क़ायनात के खुदा का क़ायदा है क़ानून है कि वो इस दुनिया के निज़ाम को अज़्बाब के सहारो पर चलाता है! उस ने अपने नेक कमज़ोर और जरूरतमंद बेसहारा बन्दों के लिए दुनिया मे दौलतखाने नही रखे हैं बलके अल्लाह उनका गुज़ारा रहमदिल हमदर्दों के जज़्बातों से चलाता है!!
ऐसा ही एक जज़्बाती जितेंद्र है दो दिन पहले मुस्लिम मददगाह के ख़ेमे (जरूरतमंद ज़िंदगी) के कालम में प्रकाशित ख़बर {5 मासूम बच्चियों की पढ़ाई और बेरोजगार बाप} 5 मासूम बच्चियों की पढ़ाई और बेरोज़गार बाप!! का शहर के नामचीन थाना शाहजहानाबाद टीआई जीतेन्द्र पाठक पर हुआ गहरा असर । कहते हैं ना की अगर अल्लाह किसी ज़रूरतमंद की मदद करना चाहता हैं तो वहां राहत बनाकर अज़बाब के फ़रिष्ते भेज देता हैं। बेरोज़गार मज़दूर और मज़बूर बाप की बेटियों की स्कूली तालीम के अखराजात ऊठाने के लिए शहर के लाखो बाशिंदों के दिलो में से दो रहमदिलों ने मदद के लिए पहल की जिनमे थाना शाहजनाबाद के टीआई जितेंद्र पाठक ने महत्तपूर्ण क़िरदार निभाया!
जितेंद्र पाठक ने आज 5मासूम मुस्लिम बेसहारा बच्चियों से मुलाक़ात की और उनके सर पर सफक्कत का हाथ रख मदद की पहल की। जितेंद्र पाठक अपने फ़र्ज़ व पुलिसिंग में भी अव्वल क़तार पर रहते है साथ ही साथ वो कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं जितेंद्र है! आज जो जितेंद्र पाठक ने किया है जरूरतमंद मासूम बच्चियों की स्कूली तालीम में मदद करके उनके इस क़िरदार लाखो सलाम जितेंद्र पाठक ने आज ४बच्चियों की चार चार महीने की स्कूल फीस जमा करवाई व गरीब बच्चियों की स्कूल यूनिफॉर्म का भी इंतज़ाम करवाया अल्लाह जितेंद्र पाठक के दुनिया में दरजात बुलंद करे और उनको हिदायत अता फ़रमाये
मुस्लिम मददगाह आप के जज्बे को सलाम करता है
Comments
Page views : 765