लेबनान में एक जज ने तीन मुस्लिम आरोपियों को सूरह अल-इमरान पढ़ने का हुकुम क्यों दिया?

फरमान ए क़ुरआन

लेबनान में एक जज ने तीन मुस्लिम आरोपियों को सूरह अल-इमरान पढ़ने का हुकुम क्यों दिया?

एक लेबनान के जज ने तीन मुस्लिम युवकों को एक आदेश दिया है कि वो कुरान के अल-इमरान सूरह की आयतें याद रखे जो मरियम और इशा अलेहिस सलाम की गुणगान करते हैं। तीन मुस्लिम युवकों ने ईसाई धर्म का अपमान किया था जिसकी वजह से जज ने ये आदेश दिया है.

 

धर्म की अवमानना ​​पर जेल की सजा सुनाने के बजाय, जोकलीन मैटा ने युवाओं को रिहा होने के साथ ही उन आयतों को याद करने का आदेश दिया है। पिछले हफ्ते लेबनान के उत्तर में त्रिपोली के न्यायालय में फैसले को पढ़ते हुए, जज मैटा ने कहा कि उनके निर्णय का उद्देश्य युवाओं को इस्लाम की सहिष्णुता और मरियम से प्यार करने के बारे में सिखाना है।

जज ने कहा “कानून सिर्फ एक जेल नहीं बल्कि एक स्कूल भी है,” प्रधान मंत्री साद हरिरी ने ट्विटर पर इस कदम की प्रशंसा की, जिसमें उनके फैसले न्याय को दर्शाता है और मुसलमानों और ईसाइयों व सभी धर्मों के बीच आपसी अवधारणाओं को सिखाता है।

भ्रष्टाचार का मुकाबला करने के लिए राज्य मंत्री निकोलस ट्यूनी ने भी उस जज की प्रशंसा की और कहा कि उनका निर्णय सामाजिक न्याय और धार्मिक असहिष्णुता को सुलझाने के लिए अभिनव न्यायिक दृष्टिकोणों की ओर रुख करता है।

 

बहरहाल इस स्टोरी से हम सब को सबक लेना चाहिए कि किसी भी मज़हब की मुख़ालफ़त न कि जाए व सभी धर्मों भले ही आप न माने लेकिन सभी धर्मों की इज्जत करने कि आदत डाल लें हर वक़्त कोशिश करें कि आप की वजह से किसी का दिल न टूटे किसी की भी धार्मिक आस्था को ठेस न पहुचे और सभी मज़हब के लोगो से आप के क़रीबी ताअल्लुक़ गहरे होते रहे मज़हब के नाम पर किसी का दिल तोड़कर अपने दिल को मेहफ़ूज़ समझना किसी बेवकूफ़ी से कम नही है । नर्मी इख़लाक़ मोहब्बत गर तुझ में होगी तो अल्लाह इसी अदा को दूसरों की हिदायत का ज़रिया बनाएगा

 






Comments



( अगली खबर ).