लखनऊ


मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रिया प्रकाश के विडियो पर बयान हुआ ज़ारी!!
लखनऊ
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रिया प्रकाश के विडियो पर बयान हुआ ज़ारी!!

गाने में कुछ आपत्ति जनक पाते हैं तो इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे!!

 उत्तर प्रदेश नवाबों के नगर लखनऊ से मुस्लिम मददगाह का ख़बरनामा। ...

एक गाने ने प्रिया को महज़ चंद घंटों में मशहूर कर दिया अब उसी गाने की वजह से हैदराबाद के कुछ युवाओं ने प्रिया प्रकाश और प्रोड्यूसर के खिलाफ धर्म विशेष की संवेदना आहत करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

इस ही दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बयान ज़ारी कर कहा अगर हम गाने में कुछ आपत्ति जनक पाते हैं तो इसके खिलाफ शिकायत जरूर दर्ज कराएंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर मौलान अतहर अली ने कहा कि अभी तक मैंने गाने को नहीं देखा है। अगर किसी गाने में ‘पैगंबर’ साहब के नाम का इस्तेमाल होता है तो यह उनका अपमान है और इससे दुनिया के सभी मुस्लिमों को ठेस पहुंचती है। इस के बाद उन्होंने कहा कि आगे कार्रवाई के लिए हम अध्ययन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम शिकायत दर्ज कराएंगे, क्योंकि पद्मावत रिलीज के समय ऐसा ही हुआ था। उन्होंने कहा कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का किसी को अधिकार नहीं है।

प्रिया प्रकाश के वीडियो पर मुम्बई की रज़ा एकेडमी भी हरक़त में आई!!

! उधर मुंबई में रजा एकेडमी ने इस्लामिक विद्वानों के साथ एक बैठक बुलाई है और इस मलयालम गाने का कड़ा विरोध किया है। रजा एकेडमी ने निर्माताओं से फिल्म से इस गाने को तुरंत हटाने का आग्रह किया है। नहीं तो फिर पूरी दुनिया में विरोध करेंगे। साथ ही एकेडमी ने मुस्लिमों से इस गाने को नहीं सुनने के लिए कहा है। एकेडमी का कहना है कि इस गाने में ‘पैगंबर’ साहब और उनकी पत्नी का अपमान किया गया है।

 

मशहूर होने के लिए किसी के भी मज़हब का सहारा लेना एक गैरमुनासिब रवैया है जिसे साफ सुतरा समाज किसी भी हाल में क़बूल नही करता!!






Comments



( अगली खबर ).