नामचीन फुटबॉलर मोहम्मद सलाहा के दीवाने ने गाया गाना, मैं भी मुस्लिम हो जाऊंगा: विडियो हुआ वायरल

खेल की दुनिया

नामचीन फुटबॉलर मोहम्मद सलाहा के दीवाने ने गाया गाना, मैं भी मुस्लिम हो जाऊंगा: विडियो हुआ वायरल!!

गाने पर गरमाई दुनियाभर में सियासत !!!

लन्दन से मुस्लिम मददगाह का ख़बरनामा.... इस दौर में जहां हर मसलो के हल क़दम क़दम पर मौज़ूद है वहीं इस वक़्त बाशिन्दों को नए विवादों की तलाश तमाशे खड़े करने के लिए रहती है

हाल ही में लंदन। इंग्लिश फुटबॉल क्लब लीवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाहा के प्रशंसकों को वास्तव में उनसे प्यार है उन्हें नए जमाने के रूप में मिस्र के फुटबॉलर के लिए धार्मिक एकता और प्रशंसा दिखायी है।

 

लीवरपूल फुटबॉल प्रशंसकों का गाना सुना जा सकता है कि वे मुसलमान हो जाएंगे और सलाहा के सम्मान में विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी की वजह से मस्जिदों में जाएंगे। गौरतलब है कि सीएएफ पुरस्कार समारोह में मोहम्मद सलाहा को वर्ष 2017 का अफ्रीकी फुटबॉलर ऑफ द इयर चुना गया था।

मोहम्मद सलाहा के दीवानों की तादाद उनके इर्दगिर्द हमेशा नज़र आती है फुटबॉलर की दीवानगी का आलम ये हुआ कि मुक़ामी फैन्स ने एक गाना तैयार किया जो कई मुल्कों में मुशायरा लूट रहा है

 

क्या है इस गाने के बोल आप भी सुनिए गीत के बोल कुछ यूं हैं।

“Mo Salah-la la la la la. “If he’s good enough for you, he’s good enough for me. “If he scores another few then I’ll be Muslim too. “If he’s good enough for you, he’s good enough for me, यह गाना हिट हो गया है और सोशल मीडिया पर तेज़ी से चल कर हल्ला मचा  रहा है।






Comments



( अगली खबर ).