महाराष्ट्र


हिन्दुस्तानी क्रिकेटर अख्तर शेख पर तमाम उम्र न खेलने की लगी बंदिश!!!!
महाराष्ट्र
खेल की दुनिया

हिन्दुस्तानी क्रिकेटर अख्तर शेख पर तमाम उम्र न खेलने की लगी बंदिश!!!!

अख़्तर शेख साबित हुआ खिलाड़ी420

मुंबई: दुनियाभर के किर्केट के दीवाने हाल में गुज़रे ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर पर लगे प्रतिबंध को लेकर चर्चा कर ही रहे थे के इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने क्रिकेटर अख्तर शेख पर तमाम उम्र ना खेलने की बंदिशे लगा दी! मामला कुछ यूँ हुआ अख्तर शेख नाम के क्रिकेटर पर गलत पहचान देकर मुंबई टी-20 लीग में खेलने का इलज़ाम लग गया जिसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंधन कमेटी ने इस मामले में अख्तर को क़सूरवार पाया और उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. कमेटी के इस फैसले के बाद अख्तर शेख अब जिंदगी भर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएगा. दरअसल बीसीसीआई ने आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग को अवैध घोषित कर दिया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसमें अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगाई हुई थी. ऐसे में मुंबई के एक क्रिकेटर शेख अख्तर ने पहचान छुपाकर 2017 में हुई इस लीग में हिस्सा लिया था. अख्तर के खेलने की जैसे ही एमसीए को जानकारी मिली उन्होंने उसपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. जब शेख अख्तर का दोष साबित हुआ उस समय अख्तर शेख मुंबई टी-20 लीग में मुंबई नॉर्थ पैंथर्स की तरफ से खेल रहा था. जब तक एमसीए ने उसपर प्रतिबंध लगाया उस समय तक वह इस लीग में दो मैच खेल चुका था. बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन देश का जाना-माना और प्रभावशाली क्रिकेट संगठन है. इस लीग द्वारा करवाए जा रहे मुंबई टी-20 टूर्नामेंट के अंबेसडर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जबकि दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर इसके मेंटर हैं.






Comments



( अगली खबर ).