मुस्लिमों की इल्तेज़ा मोदी से: पाकिस्तान की शक्कर वापस कर दो भले ही ईद का शिरखोरमा रहजाये फ़ीका!!

मज़हब-ए-इस्लाम

मुस्लिमों की इल्तेज़ा मोदी से: पाकिस्तान की शक्कर वापस कर दो भले ही ईद का शिरखोरमा रहजाये फ़ीका!!

उत्तरप्रदेश के मुस्लिमों के दिलो में एक तरफ़ तो ईद की आमद मरहबा है जिस के इस्तक़बाल स्वागत अभिनन्दन के लिए देश का हर मुस्लिम तहदिल से इन्तेज़ार कर रहा है लेकिन ईद के मुबारक़ मौके पर पड़ोसी आतंकी देश से मोदी के द्वारा ख़रीदी गई चीनी से तमाम मुस्लिम ख़फ़ा है जिस की ख़ास वजह सिलसिलेवार पाक़ के नाम पर हिंदुस्तानी मुस्लिमो को की जाने वाली तानाकाशी है। कई दशक से सच्चे मज़हब-ए-इस्लाम के मानने वाले हिंदुस्तानी मुस्लिमो को पाक के नाम से तानाकसी कर साज़िस के तहत देश का ग़द्दार कहा जाता रहा है परन्तु भारतीय मुस्लिमों की मुल्क़ से मोहब्बत का पैमाना। अब तक देश के कट्टरवादी संगठन भांप नहीं पाए।

कानपुरपाकिस्तान के शक़्कर आयात को लेकर कानपुर के एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन ने पीएम मोदी के नाम ज्ञापन दिया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने शहरवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह से मिले। मुलाक़ात के वक्त ही उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में पीएम मोदी से पाक से शक़्कर के आयात को लेकर विरोध जाहिर करते हुए पाकिस्तान से ली गई 60 लाख मीट्रिक चीनी वापस करने की मांग की गई है। जफर हाशमी ने कहा कि देश का मुसलमान को भले ही इस साल ईद पर मीठा ना मिले लेकिन वो पाकिस्तान से आई शक़्कर नहीं खाना चाहता। हाशमी ने कहा कि अगर पाक से शक़्कर ना आने पर देश में शक़्कर की कमी होती है तो देश का 25 करोड़ मुसलमान ईद पर अपनी सेवई बिना चीनी के पका लेगा। हयात ने कहा कि मेरे घर पर तीन किलो शक़्कर कल आई जो काफी ज्यादा सफेद थी। उन्होंने इसको लेकर पड़ोसियों से पूछा तो पता चला कि इतनी सफेद चीनी भारत की नहीं होती ये पड़ोसी मुल्क पकिस्तान से आई चीनी हो सकती है। उन्होंने बताया कि ये तीन किलो चीनी भी हमने ज्ञापन से साथ दे दी है ताकि पकिस्तान को वापस भेज दी जाए। बता दें कि इस साल देश में शक़्कर का उत्पादन काफी अच्छा रहा है, ऐसे में पाकिस्तान से शक़्कर के आयात करने को लेकर कई संगठन विरोध में हैं।






Comments



( अगली खबर ).