भोपाल


कुल आबादी:उनतीस लाख &मुस्लिम आबादी: छः लाख बयालिस हज़ार छः सो चालीस

भोपाल में इस बार कुछ इस तरह से बनाई जाएगी ईदुल अज़हा!!!!
भोपाल
ज़िक्र-ए-ईलाही

भोपाल में इस बार कुछ इस तरह से बनाई जाएगी ईदुल अज़हा!!!!

अनम इब्राहिम

शहर-ए-काज़ी का फ़रमान ईदगाह से पहले शहर में और कहीं ना अदा की जाए नमाज़!!!

हर बार की तरह इस बार भी ईद के पहले प्रशासनिक इन्तेज़ाम हो गए तमाम!!!!

भोपाल ईदुल अज़हा के क़रीब आते ही व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक लश्कर सक्रिय हो उठा है, एक और जहां बुधवारा बक़रा मंडी को लेकर हर वर्ष सामाजिक व्यवस्थाओं में खलबली मचती थी लेकिन इस बार बुधवारे कि बक़रा मंडी का व्यापारियों की रजामंदी से स्थान परिवर्तन कर शाहजानी पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है साथ ही उलेमाओं ने भी अवाम से अपील की है कि जानवरों की कुर्बानी रास्तों में व सामाजिक स्थलों पर ना करें, खून व जानवरो के अनुपयोगी हिस्से को खुले स्थान पर ना फेंके, साफ सफ़ाई का ध्यान रखे!

भोपाल शहर-ए-क़ाज़ी सय्यद मुश्ताक अली नदवी ने फ़रमान ज़ारी किया है कि ईदगाह से पहले शहर की किसी भी मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा ना की जाए

शूरा कमेटी भोपाल ने तय किया ईदुल अज़हा की नमाज़ का टाइम टेबल!!!

ईदगाह -------- सुबह 7:30 पर

जामा मस्जिद ----सुबह 7:45 पर

ताजुल मसाजिद -----सुबह 8:00 बजे

मोती मस्जिद -----सुबह 8:15 पर

आरिफ़ नगर ---- सुबह 8:30 पर नमाज़े ईदुल अज़हा अदा की जाएगी।






Comments



( अगली खबर ).