भोपाल


कुल आबादी:उनतीस लाख &मुस्लिम आबादी: छः लाख बयालिस हज़ार छः सो चालीस

टीआई कोह-ए-फ़िज़ा ने शिकार कर कुर्बानी देने के मामले में बताया!!!
भोपाल
ताज़ा सुर्खियाँ

टीआई कोह-ए-फ़िज़ा ने शिकार कर कुर्बानी देने के मामले में बताया!!!

टीआई ने मुस्लिम मददगाह को गोली मार कुर्बानी के जानवर को निशाना बनाने के मामले पर रौशनी बिखेरते हुए बताया कि जानवर को गोली मारने का वीडियो वायलर होने के बाद शिकायत आई थी जिसपर दर्ज गोली चलाने वालो कि पहचान मिस्टर नवेद नामक व्यक्ति से हुई। नवेद ने बताया कि उनका पाड़ा कुर्बानी के लिए था जो पागल हो गया था इसलिए हमने गोली मार दी .. घटना का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर 429/430 और पशु अधिनयम की दफ़ा 11 के तहत मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है। वीडियो वायरल हुआ था तो वीडियो के आधार पर आरोपियों के इडेंटिफक्शन हो गए थे। 2 लोगो की गिरफ्तारी हो गयी हैं और लाइसेंस की बंदूक भी जप्त कर ली गयी हैं। अब उसमें वीडियो में दो लोग और रह गए हैं तो उन 2 लोगो का identification करके उनकी भी गिरफ्तारी होनी हैं। आख़िर में टीआई साहब ने संवैधानिक दायरे से बाहर छलांग शरियत के मसलों मसाइल पर कहा.. क़ुरबानी के जानवर को गोली मारने से क़ुरबानी नही होती।






Comments



( अगली खबर ).