Other


मुस्लिम साँसदों ने लोकसभा में बेज़मीरी का सबूत देकर मिल्लत को किया शर्मसार!मौलाना खालिद सैफ़ुल्लाह।
Other
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

 

मुस्लिम साँसदों ने लोकसभा में बेज़मीरी का सबूत देकर मिल्लत को किया शर्मसार!मौलाना खालिद सैफ़ुल्लाह। लोकसभा में तीन तलाक़ बिल के पास हो जाने के बाद ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और संयुक्त सचिव मौलाना खालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने  कहा है कि बीजेपी सरकार का रवैय्या एड़ियल है,सरकार मुसलमानों के मुद्दों पर बात करना नही चाहती है।

 उसके बाद मौलाना खालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने तीन तलाक़ बिल के मामले में मुस्लिम साँसदों पर निशाना साधते हुए  सख्त नाराज़गी का इज़हार किया और कहा कि तीन तलाक़ बिल के लोकसभा में मन्ज़ूर होजाने से ज़्यादा दुःख तो इस बात का है कि मुस्लिम साँसदों ने बेज़मीरी का सबूत दिया है और पूरी मिल्लत को शर्मसार किया इन लोगो को अपना आत्मनिरक्षण करना चाहिए।

मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड ने तमाम मुस्लिम साँसदों के साथ मीटिंग करी थी और उन्हें याददाश्त की कॉपी भी सौंपी थी,इन मुस्लिम साँसदों को समझ लेना चाहिए कि वह मुस्लिम वोटों की बदौलत जीतकर एमपी बने हैं।

मौलाना खालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने कहा कि बीजेपी और कॉंग्रेस में कोई फर्क नही है, राहुल गाँधी ने गुजरात इलेक्शन के दौरान एक बार भी मुसलमानों का नाम नही लिया था,इस मुल्क की बदकिस्मती है कि यहां कट्टर हिंदुत्वा और सॉफ्ट हिंदुत्वा के बीच लड़ाई चल रही है।

मौलाना खालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने कहा कि 28 दिसम्बर को जब लोकसभा में बिल पास हुआ तो दिल की वही कैफियत थी जैसी 6 दिसम्बर 1992 को थी,मौलाना खालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी को इन बेबाकी और बहादुरी पर मुबारकबाद पेश करी है।






Comments



( अगली खबर ).