Other


माँ-बाप की फरमाबरदारी करने वाले हर दिल अजीज हो जाते हैं!!
Other
हक़-ए-वालदैन

माँ-बाप की फरमाबरदारी करने वाले हर दिल अजीज हो जाते हैं!!


  
मेरे यारो याद रखो मां बाप की फरमा बरदारी तमाम अखलाक व अदब की हर एक चीज से भी ज़्यादा प्यारी है और यही उन की फरमा बरदारी और खिदमतगुजारी तमाम लोगों में हर दिल अजीज बनने का जरिया भी है। अगर यह कुंजी तुमने हासिल कर ली तो इंशा अल्लाह तआला हर जगह इज्जत व आबरू हासिल करोगे यह शुरू की मंज़िल है इसमें तालीम और तरबियत अखलाक व तहजीब इन्किसारी फरमाबरदारी खिदमतगुज़ारी सिख लोगे तो हर जगह हर एक की नजर में हर दिल अजीज और प्यारे बन जाओगे तुम जानते हो दुनिया में इज्जत आबरु किस को हासिल होती है हर एक के दिल में किसकी मोहब्बत होती है किस की सोहबत (साथ) को हर शरीफ इंसान पसंद करता है  और हर समझदार आदमी किस की सोहबत (साथ) को अपने लिए फक्र की वजह समझता है क्या दुनिया में उसकी इज्जत व आबरू होती है जो बद-अखलाख व बद-मिजाज़ बदतमीज़ हो क्या हर एक के दिल में उसकी मोहब्बत होती है जो बद-ज़बान हो भला कोई शरीफ आदमी  झूठे लड़ाकू जलने वाले इंसान को पसंद करता है?क्या बे-हुनर बद-सलीका बद-तहज़ीब की सोहबत साथ को अपने लिए फक्र की वजह समझता हैं?  हरगिज़ नहीं बल्कि समझदार आदमी बा-अदब खुशमिज़ाज़ बा-अखलाख मीठे बोल वाला और मोहब्बत को अपने लिए फक्र की वजह समझता है।

इसलिए बचपन से ही माँ बाप से रिश्तेदारों से मोहब्बत ख़ुलूस अदब से पेश आओ और उनकी सोहबत साथ मे रहकर ज़िन्दगी का वो सलीका सीखों जिसे दुनिया पशनद करती है!! दुनिया की पहली तालीमगाह आप का अपना घर है। 






Comments



( अगली खबर ).