जाते जाते बीवी से इंशाल्लाह ना कहकर जाने का नतीजा

हसीं की महफ़िल

नफ़ीज़ मिया ने अपनी बीवी से कहा: "अपना ख्याल रखना, मैं आज पूरा दिन खेत जोतूंगा और रात के ही खाने के लिए घर आऊंगा।" नफ़ीज़ मिया की बीवी ने उन्हें समझाते हुए जवाब दिया कि "आप इंशाल्लाह कहे बिना कोई भी बात ना बोला करे, अगर वह अल्लाह की मर्ज़ी है।" बीवी की बात को अनसुना करते हुए नफ़ीज़ मिया बिना कोई बात कहे खेत की तरफ जाने लगे। रास्ते में उन्हें बिजली के झ्टके लग जाते हैं, एक चट्टान से वे गिरते है, एक बाढ़ में बह जाते है और एक तूफान उनको खेत से कोसो दूर ले जाता है। बड़ी मुश्किल से नफ़ीज़ मिया अपने हाथों और घुटनों पर घर को रेंगते रेंगते आते है और दरवाजे पर दस्तक देते है। 


उनकी बीवी दरवाज़े के अंदर से पूछती है: "कौन है?" अलीम मिया जवाब देते, "नफ़ीज़, इंशाल्लाह।" 






Comments



( अगली खबर ).