वतन-ए-हिन्दुस्तां के मुस्लिमों के मौज़ूदा हालातों की ताज़ा खेरख़बर Todays Muslim Activity में मुसलसल पड़ते रहिए! मुस्लिम मददगाह आप को हर पहलू से रखेगा हमेशा अपडेट!!






भोपाल


कुल आबादी:उनतीस लाख &मुस्लिम आबादी: छः लाख बयालिस हज़ार छः सो चालीस

हमीदिया चिकत्सालय में मारपीट करने वाले डॉक्टरों पर दोहरी  कार्यवाही!!!
भोपाल

हमीदिया चिकत्सालय में मारपीट करने वाले डॉक्टरों पर दोहरी  कार्यवाही!!!

≈मुस्लिम मददगाह≈

भोपाल: हमीदिया चिकित्साल में मरीज के परिवार के साथ मारपीट करने वाले डॉक्टरों पर दोहरी कार्यवाही का सिलसिला हुआ शुरू एक तरफ़ गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ने विभागीय जांच करवा दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए तो वहीं  पीड़ित फरियादियों के आवेदन को FIR में दबदिल करने पर पुलिस आमादा हो उठी पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी डॉक्टरों पर FIR दर्ज़ कर गिरफ़्तारी के आदेश भी दे दिए!!! 

रमज़ान इबादत का महीना है इस में अफ़वाह फ़ैलाकर शहर का माहुल ख़राब करने वालो पर भी होगी कार्यवाही!!!!

हमीदिया चिकित्सालय में मरीज के परिवार के साथ मारपीट की घटना के बाद  
व्हाट्सएप्प पर अफ़वाह फैला शहर की शांति में खलल पैदा करने वालो पर भी पुलिस की पैनी नज़र। आप सभी हज़रात से मुस्लिम मददगाह आजिजाना दरख़्वास्त करता है की आग लगाने वाले फ़ालतू मैसेज पर ध्यान ना दे इस मुबारक़ महीने की कद्र करे और नफ्ली इबादतों में मसरूफ़ रहे

अल्लाह फ़साद फ़ैलाने वालो को नापसंद करता है






Comments



( अगली खबर ).