वतन-ए-हिन्दुस्तां के मुस्लिमों के मौज़ूदा हालातों की ताज़ा खेरख़बर Todays Muslim Activity में मुसलसल पड़ते रहिए! मुस्लिम मददगाह आप को हर पहलू से रखेगा हमेशा अपडेट!!







नबी(सल्ल) की सालगिराह के जशन का जुलूस कल सड़कों पर नही निकलेगा!

नबी(सल्ल) की सालगिराह के जशन का जुलूस कल सड़कों पर नही निकलेगा!

मुस्लिम मददगाह

कल मस्ज़िद,मदरसे व जियारतगाहों में ज़िक्र-ए-ईलाही दरूद पाक के विर्द,तिलावते क़ुरआन के सिलसिले रहेंगे ज़ारी लेकिन सड़कों पर नही उतरेगा जुलूस!!

  
Anam ibrahim
9425990668

हिन्दुस्तां : मज़हब-ए-इस्लाम तमाम क़ायनात को अमन का पैगाम देने वाला धर्म है,इस्लाम क़ायनात में  सलामती,शांति,आपसी मोहब्बत क़ायम करने वाला मज़हब है, हिन्दुस्तां का हर सच्चा मुसलमान हिन्दुस्तां के ज़र्रे ज़र्रे पर अपनी जान कुर्बान करने का ज़िगर रखता है,मुसलमानों के दिलो में मौज़ूद सर ज़मी-ए-हिन्दुस्तां के लिए मोहब्बत का पैमाना नापा नही जा सकता,अरबियों को भी हिंदुस्तान से इस हद तक मोहब्बत थी की अपनी बेटियों के नाम भी  हिन्दा रख दिया करते थे, खुद हज़रत अली (रज़ि) का कॉल है की हिन्द की ज़ानिब से मुझे ठंडी हवाएं आती है,तो वहीं अल्लामा इक़बाल ने सिर्फ़ सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा तराना ही नही बनाया बल्कि इस ज़मी को जन्नते निशा भी क़रार दे दिया!यारो अज़ीज़ों कल तमाम दुनिया को अमन एकता भाईचारे का पैगाम देने वाले मेरे आक़ा 
 पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (सल्ल) की सालगिराह है हिंदुस्तानी मुस्लिम इसे बड़े जोश में जुलूस के साथ मनाते आए है लेकिन अयोध्या के फैसले के बाद मुल्क़ की फ़िज़ा का ख्याल रखते हुए उलेमाओं ने व आल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटियों ने ऐलान ज़ारी किया है कि इस दफ़ा ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर कल किसी भी तरह के जुलूस नही निकाले जाएंगे,मुस्लिम मददगाह भी आप से दिली दरख़्वास्त करता है कि कल का दिन नफ्ली इबादतों में गुज़ारे ज़िक्र करें, तिलावत करें,दरूद-ए-शरीफ़ का विर्द करें लेकिन सड़कों पर भीड़ लगाने से परहेज़ करें मुल्क़ की शांति आपसी मोहब्बत में बढ़ोतरी की दुआएं करें 
अपनी दुआओं में इस नाचीज़ का भी नाम शामिल रखे






Comments



( अगली खबर ).